Monday 5 February 2018

टूटी वीणा के तार

क्या टूटी वीणा के तार 
बार एक फिर से झंकृत होंगे

बज रहे बेसुरे ढोल आज 
गूंजे चहुं दिश कर्कस आवाज
संवेदना हुयी है तार तार
देहशत गर्दी की हद है पार 
क्या नैतिक मूल्यों के अंकुर
बार एक फिर से निसृत होंगे

क्या टूटी वीणी के तार
बार एक फिर से झंकृत होंगे

सिर पर चढ बोले अहंकार
सार्थक सम्मति का तिरस्कार
बिन कारण करते जो अनिष्ठ
दे रहे स्वयं  को घोर कष्ट
क्या तामसी प्रकृति के भाव
बार एक फिर से विस्मृत होंगे

क्या टूटी वीणा के तार
बार एक फिर से झंकृत होंगे

ये धरा प्रकृति की अनुपम रचना
जहाँ सहज सफल हो, हर सपना
मिलजुल कर हो जीवन यापन
 पनपे कण कण में अपनापन
क्या प्रकृति नटी की सुखद गोद 
में, आश्रय ले सब हर्षित होंगे 

क्या टूटी वीणा के तार
बार एक फिर से झंकृत होंगे

श्रीप्रकाश शुक्ल


No comments:

Post a Comment